Bihar News: CM नीतीश कुमार ने राज्य कमेटी और सलाहकार समिति को किया भंग

Bihar News: सीएम ने पार्टी के प्रदेश कमेटी और राजनीतिक सलाहकार समिति को भंग कर दिया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से इसके संबंध में आदेश जारी किया गया है.

New Update
राज्य कमेटी और सलाहकार समिति भंग

राज्य कमेटी और सलाहकार समिति भंग

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को अपनी पार्टी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया. सीएम ने पार्टी के प्रदेश कमेटी और राजनीतिक सलाहकार समिति को भंग कर दिया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से इसके संबंध में आदेश जारी किया गया है. जदयू के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर आदेश पत्र को साझा किया गया, जिसमें इन दोनों समितियां को भंग करने की जानकारी दी गई.

पत्र के अनुसार बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार प्रदेश जदयू की प्रदेश कमेटी और प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया है.

बता दें कि 2023 में जदयू प्रदेश कमेटी का गठन हुआ था. पार्टी के प्रदेश कमेटी में 20 उपाध्यक्ष, 105 महासचिव, 114 प्रदेश सचिव और 11 नेताओं को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया था. अब कमेटी के भंग होने से यह सभी नेता राजनीतिक तौर पर बेरोजगार हो गए हैं. प्रदेश कमिटी के गठन के बाद जुलाई 2023 में पार्टी ने राजनीतिक सलाहकार समिति का भी गठन किया. जिसमें 273 नेताओं को सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया. राजनीतिक सलाहकार समिति की एक भी बैठक आयोजित नहीं हुई थी और ना ही समिति से कोई सलाह लिया गया था. 

आज सीएम नीतीश कुमार पूर्णिया दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने एयरपोर्ट निर्माण सहित हवाई सर्वेक्षण और समीक्षा बैठक की. पूर्णिया से लौटने के बाद सीएम ने यह फैसला लिया. हालांकि जदयू ने दोनों कमेटी को भंग करने का कारण नहीं बताया है.

JDU state committee JDU advisory committee Bihar NEWS