भागलपुर में बाढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे चीफ इंजीनियर बहे, NDRF ने बचाया

नवगछिया के इस्लामपुर बिंद टोली में ध्वस्त तटबंध का दौरा करने कटिहार के मुख्य अभियंता पहुंचे थे, जो पानी के तेज बहाव में असंतुलित हो कर गिर गए.

New Update
चीफ इंजीनियर बहे

चीफ इंजीनियर बहे

बिहार में अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती है, जिसमें एक और हादसा जुड़ गया है. दरअसल भागलपुर के नवगछिया में बाढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे चीफ इंजीनियर खुद बाढ़ में बह गए. नवगछिया के इस्लामपुर बिंद टोली में ध्वस्त तटबंध का दौरा करने कटिहार के मुख्य अभियंता पहुंचे थे.

फ्लड फाइटिंग डिवीजन कटिहार के मुख्य अभियंता अनवर जमील इस दौरान गंगा नदी की तेज धार में बह गए. हालांकि तत्काल एनडीआरफ की टीम ने उन्हें पानी से निकाल लिया. फिलहाल चीफ इंजीनियर सुरक्षित है. मगर इस घटना की चर्चा पूरे बिहार में हो रही है.

बताया जा रहा है कि शनिवार को वह कटाव का जायजा लेने एनडीआरएफ की टीम के साथ नाव पर सवार होकर पहुंचे थे. एक हाथ में फ़ोन लिए वह नाव की तेज गति के कारण संतुलन खो बैठे और नदी में गिर गए. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मगर बचाव टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत एक्शन लिया और चीफ इंजीनियर को पानी से बाहर निकाला. लोगों ने बताया है कि चीफ इंजीनियर को तैरना नहीं आ रहा था, लेकिन उन्होंने लाइफ जैकेट पहनी थी. जिस कारण उनकी जान बच गई.

Chief Engineer washed away in flood Bihar NEWS bhagalpur news