बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों राज्य की अपराधिक घटनाओं पर अप टू डेट रहते हैं. इसे लेकर वह लगातार नीतीश सरकार को घेर भी रहे हैं. अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए पोस्ट कर अपराधिक बुलेटिन इत्यादि तेजस्वी यादव जारी करते हैं, जिस पर आज केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने प्रतिक्रिया दी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपराध पर जहां तक तेजस्वी यादव बोल रहे हैं तो 1990 से लेकर 2005 तक बिहार की जनता ने उनको टाइम दिया था. उस समय बस का बस से किडनैप हो जाता था और प्लान वे में होता था. इसमें माफियों का हाथ होता था. तो उस समय के अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा जेल और बेल का खेल करता हो. चारा घोटाला मामले में जो जेल आता हो और जाता हो. उसका सवाल ही नहीं बनता कि वह किसी पर सवाल उठाएं.
दरअसल सतीश चंद्र दुबे आज दिल्ली से पटना पहुंचे, जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव पर हमला किया. इसके साथ ही उन्होंने यहां श्याम रजक के राजद छोड़ने पर भी कहा कि समय आने दीजिए उनकी पार्टी सिर्फ परिवारवाद, बहन, भाई, मां-बाप की रह जाएगी.