बुधवार की सुबह बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आखिरकार अपनी कसम को सरयू नदी में उतार लिया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 2 जुलाई को अपनी कसम उतारने ने अयोध्या रवाना हुए थे. इसके अगले दिन उन्होंने अपने वादे के अनुसार सरयू नदी के तट पर स्नान किया और वही अपनी पगड़ी उतारी. पगड़ी उतारने के पहले सम्राट चौधरी ने मुंडन भीकर लिया था.
सम्राट चौधरी ने अपने पगड़ी उतारने का ऐलान पहले ही कर दिया था. उन्होंने यह बताया था कि वह अयोध्या जाकर अपनी पगड़ी उतारेंगे. दरअसल बिहार के डिप्टी सीएम ने अपने मां के निधन के बाद यह कसम खाई थी कि जब तक नीतीश कुमार को उनकी सीएम की कुर्सी से हटा नहीं देंगे, तब तक अपनी पगड़ी नहीं उतारेंगे. लेकिन फिलहाल सम्राट चौधरी ऐसा नहीं कर सकते है, इसलिए उन्होंने अपने कम को 22 महीने बाद सरयू नदी में बहा दिया.
पगड़ी उतारने की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा करते हुए उन्होंने लिखा- बंदउँ अवध पुरी अति पावनि। सरजू सरि कलि कलुष नसावनि॥ प्रनवउँ पुर नर नारि बहोरी। ममता जिन्ह पर प्रभुहि न थोरी॥ प्रातः अयोध्याधाम में पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाई और हमारे इष्ट, प्रभु श्रीराम को स्तुति कर मुरेठा खोला.
मुरेठा उतारने के बाद डिप्टी सीएम हुनमान गढ़ी दर्शन के लिए भी गए, यहां की भी तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा- जय अयोध्या धाम की
जय-जय श्रीराम की
भक्ति और शक्ति का निवास -हनुमानगढ़ी
आज धर्मनगरी श्री अयोध्याधाम स्थित श्री हनुमानगढ़ी में प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, अंजनिपुत्र, पवनपुत्र श्री हनुमान जी का दर्शन-पूजन कर चराचर जगत के कल्याण की कामना की. ॐ हनुमते नमः! ।।जय-जय श्रीराम।।
मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि 2 साल पहले बिहार से महागठबंधन की सरकार हटाने का अभियान शुरू किया था. इस साल 28 जनवरी को नीतीश कुमार हमारे साथ आ गए हैं. उनके मुख्यमंत्री बन जाने के बाद हमने तय किया था कि अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम के चरणों में पगड़ी को समर्पित करूंगा.