Bihar News: JDU के चर्चित विधायक गोपाल मंडल कार्यक्रम के दौरान सोते हुए, वीडियो वायरल

Bihar News: गोपाल मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीच कार्यक्रम में मंच पर ही सोते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान मंच पर ग्रामीण विकास मंत्री का भाषण चल रहा था.

New Update
गोपाल मंडल कार्यक्रम के दौरान सोते हुए

गोपाल मंडल कार्यक्रम के दौरान सोते हुए

जदयू के एक बहुत चर्चित विधायक एक बार फिर से अपने कारनामों के कारण चर्चा में आ गए हैं. भागलपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल आयदिन यूं भी अपने कारनामों के कारण खबरों में बने रहते हैं. अब गोपाल मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीच कार्यक्रम में मंच पर ही सोते हुए नजर आ रहे हैं. मंच पर उनके अगल-बगल लोग बैठे हैं, मंत्री भाषण दे रहे है मगर वह इन सबसे बेफिक्रे सो रहे हैं. मंच पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार किसानों की आय दुगनी करने की भी बात कर रहे हैं, लेकिन गोपाल मंडल गहरी नींद ले रहे हैं.

गोपाल मंडल ने ग्रामीण विकास मंत्री के भाषण को छोड़ पहले नींद पूरी करने की सोची. हालांकि इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार और पीपरपैंती विधायक लल्लन पासवान की गोपाल मंडल पर नजर पड़ी, तब दोनों ने उन्हें नींद से जगाया.

सोमवार को सबौर कृषि विश्वविद्यालय में 15वें स्थापना दिवस के मौके पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ, जिस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने गोपाल मंडल की खूब क्लास लगाई. सबके सामने ही गोपाल मंडल को श्रवण कुमार ने फटकार लगाई. दरअसल गोपाल मंडल श्रवण कुमार के वृक्षारोपण के दौरान उनके आगे आ गए थे जिस पर विधायक ने उन्हें डांटकर दूसरी जगह जाने कहा.

बता दें कि विधायक गोपाल मंडल हाथ में रिवाल्वर लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जिसके बाद से ही वह फेमस हुए थे. इसके अलावा एक अन्य वायरल वीडियो में तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अर्धनग्न तरीके से घूमते हुए गोपाल मंडल का नजर आए थे.

Gopal Mandal sleeping Bihar NEWS bhagalpur news