Bihar News: ग्रामीण बैंक के 4 हजार से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर, 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए क्या है वजह

Bihar News: बिहार में आने वाला तीन दिनों तक ग्रामीण बैंक बंद रहने वाला है. 17 सूत्रीय मांगों को लेकर बैंकरों ने 2 दिनों की हड़ताल घोषित की है.

New Update
ग्रामीण बैंक हड़ताल

ग्रामीण बैंक हड़ताल

बिहारवासी जरा ध्यान दे, अगर आपका खाता बिहार के ग्रामीण बैंक में है और आप बैंक जाने का सोच रहे हैं, तो आपको एक बार यह खबर जरुर पढ़ लेनी चाहिए. बिहार में आने वाला तीन दिनों तक ग्रामीण बैंक बंद रहने वाला है. इसके पीछे की वजह बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है.

आज से दो दिनों के लिए ग्रामीण बैंक के 4000 से ज्यादा कर्मी 17 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. आज से 3 दिन तक ग्रामीण बैंक में काम बिल्कुल ठप्प होने वाला है. ग्रामीण बैंक की हड़ताल को जॉइंट फॉर्म ऑफ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक यूनियन की ओर से घोषित किया गया है. इस बैनर के तले प्रबंधन के स्टाफ और बैंक विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 17 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन हजारों कर्मियों ने पिछले साल फरवरी में भी की थी. पहले भी बिहार के ग्रामीण बैंक की एक 1078 के लगभग 4000 कर्मियों ने प्रबंधन के विरोध में हड़ताल किया था. जिस समय उन्हें आश्वासन देकर काम पर लौटने और आंदोलन को टालने के लिए कहा गया था. बैंक कर्मियों ने आंदोलन ठप किया, लेकिन मांगे पूरी नहीं हो सकी. जिसके बाद एक बार फिर उन्होंने हड़ताल करने का निर्णय लिया है. हड़ताल की वजह से ग्रामीण बैंक के सभी 1078 शाखा के 12 क्षेत्रीय कार्यालय और प्रधान कार्यालय में तालाबंदी रहेगी.

बैंकरों ने 16 मार्च को हुए संयुक्त वार्ता के सहमत मुद्दे का कर्यनावयन प्रोन्नति और नई नियुक्ति के लिए रिक्तियां घोषित करने, ट्रांसफर नीति की अवहेलना पर प्रतिबंध और नियम विरुद्ध ट्रांसफर पर पुनर्विचार, गंभीर रूप से बीमार स्टाफ के अनुरोध अनुसार ट्रांसफर पर जल्द निर्णय, बैंक के अनुशासन सेल के पक्षपात पूर्ण निर्णय की उच्च स्तरीय जांच, मानव संसाधन विभाग के पक्षपाती पदाधिकारी का अविलंब ट्रांसफर इत्यादि मांगे शामिल है.

दरअसल हड़ताल 15 और 16 जुलाई को घोषित है, लेकिन 17 जुलाई को मोहर्रम के कारण बैंक बंद रहेंगे. जिसकी वजह से तीन दिनों तक ग्रामीण बैंक में काम नहीं होगा.

Bihar NEWS Gramin Bank strike South Bihar Gramin Bank Strike Gramin bank closed in Bihar