राजधानी पटना से सोमवार की सुबह एक विचलित करने वाली खबर आई, जहां दो बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. पटना के गर्दनीबाग के इलाके में 11 और 12 साल के दो बच्चों के शव सोमवार की सुबह बेउर इलाके के नाले से बरामद किए गए हैं. दोनों बच्चों के हाथ-पैर बंधे थे और सिर पर चोट के निशान थे. परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्चों की आंखें फ़ोड़ी गई है, जीभ और सीने में चाकू मारा गया है. यह दोनों बच्चे पड़ोसी बताए जा रहे हैं.
इस निर्मम हत्या की खबर के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर एक बच्चे के पिता ने आरोप लगाया है कि कई दिनों से ग्रीन सिटी प्रोजेक्ट का काम रुका हुआ था, उसे ही शुरू करने के लिए बच्चों की बलि दी गई है. बच्चों के शव मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने पटना के बेउर स्थित 70 फीट सड़क के पास भीषण जाम लगा दिया है और आगजनी भी की. लोगों ने यहां प्रदर्शन जारी रखा है, मौके पर पुलिस बल भी तैनात है और लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बेउर में मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को पानी से भरे गड्ढे में दो बच्चों के शव नजर आए. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
जिन बच्चों के शव नाले से बरामद हुए हैं, वह दोनों बच्चे गर्दनीबाग क्षेत्र के सरिस्ताबाद मोहल्ले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जिनमें 11 साल का प्रत्युष और 12 साल का विवेक शामिल है. रविवार की रात से ही दोनों बच्चे गायब थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. परिवार ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. इधर घटना के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए ग्रीन सिटी प्रोजेक्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे को जब्त किया है और एक गार्ड को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.