बिहार में अब आम नागरिकों को बालू लाने के लिए घर से बाहर नहीं निकलना होगा. जिस तरह से आजकल खाना होम डिलीवर हो रहा है, ठीक उसी तरह बालू की भी होम डिलीवरी शुरू हो रही है. राज्य सरकार की ओर से बालू के होम डिलीवरी शुरू करने का ऐलान किया गया है. दरअसल राज्य में बालू की किल्लत और उसकी महंगाई के कारण लोग परेशान थे. बालू माफियाओं के कारण बिहार सरकार ने लोगों को इसकी होम डिलीवरी देने की शुरुआत का प्लान बनाया है.
बिहार सरकार के खान और भू तत्व विभाग की ओर से बालू मित्र पोर्टल बनाया जाएगा, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने इस योजना का ऐलान किया है. डिप्टी सीएम ने बताया कि राज्य सरकार लोगों को घर बैठे एप के माध्यम से बालू देगी. अब मोबाइल से बालू ऑर्डर किया जा सकेगा. इसके लिए बालू मित्र पोर्टल विकसित किया जा रहा है. पोर्टल पर रेट निर्धारित रहेगा. जिससे लोगों को आसानी से एक कीमत पर बालू मिल सकेगी.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन ने बालू आपूर्ति के लिए कंपनियों के चयन के लिए निविदा निकली है. जल्द ही एजेंसी के चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और अगले दो महीने में यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी.