बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. पांच दिनों के इस मानसून सत्र में 26 जुलाई को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. सत्र की शुरुआत से पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष से बनाया गया है. नेता प्रतिपक्ष के रूप में राबड़ी देवी एक बार फिर से चुनी गई है.
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह के अनुरोध पर विधान परिषद के कार्यभारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने पूर्व सीएम को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता दी है.
सत्ता पक्ष मे भी मानसून सत्र के लिए अपने सभी नेताओं की घोषणा की है. जदयू एमएलसी नीरज कुमार और रीना देवी को सचेतक बनाया गया है. वहीं भाजपा के राजेंद्र प्रसाद गुप्ता और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन कुमार को सत्तारूढ़ दल का उपनेता नियुक्त किया गया है. भाजपा नेता संजय प्रकाश उपसचेतक बनाए गए हैं.
22 जुलाई से विधान परिषद सचिवालय की कार्रवाई में कार्यभारी सभापति अवधेश नारायण सिंह होंगे. इस दौरान 5 दिनों के लिए दोनों सदनों में पांच-पांच सत्र आयोजित किए जाएंगे. सत्र के पहले दिन राज्यपाल द्वारा स्वीकृत विधायकों को सदन के पटल पर रखा जाएगा और वित्तीय वर्ष के पहले अनुपूरक बजट को भी सदन में पेश किया जाएगा.