सोमवार को पटना में चलती ट्रेन से ग्रामीण विकास पदाधिकारी को अगवा कर लेने की खबर आई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने अगवा ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक कुमार को बख्तियारपुर के होटल से बरामद किया है. बरामद ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक कुमार पाठक ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी. खबरों के मुताबिक सुबह 9:15 बजे उसने खुद ही अपने परिवार वालों को फोन कर अपहरण की सूचना दी. जिसमें उसने बताया कि खुसरूपुर स्टेशन पर पूर्णिया-हटिया कोसी एक्सप्रेस से ट्रेन से अपराधियों ने मुझे उतार लिया है और स्कॉर्पियो में बैठाकर ले जा रहे हैं.
परिवार वालों ने बताया कि नव चयनित ग्रामीण विकास पदाधिकारी ट्रेनिंग के लिए जा रहा था. इसी दौरान उसे जबरन ट्रेन से उतार लिया गया. ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक के भतीजे ने मामले पर बताया कि अपराधियों ने जब उन्हें ट्रेन से उतरा तो वह प्लेटफार्म से खेत के रास्ते भाग रहे थे, इसी दौरान उन्होंने फोन कर घर वालों को इसकी सूचना दी. हालांकि थोड़ी देर बाद ही फोन कट गया था और उसके बाद स्विच ऑफ हो गया था. उसके बाद परिजन घबराकर खुसरूपुर पहुंचे और जीआरपी को इसकी सूचना दी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई और दीपक को सकुशल बख्तियारपुर होटल से बरामद कर रेल थाने ले आई. जहां दीपक से पूछताछ की. जा रही है. बताया जा रहा है कि दीपक कुमार शादीशुदा है और उनके दो बच्चे भी हैं. पहले वह लेखपाल के पद पर कार्यरत रहे, फिर बीपीएससी से ग्रामीण विकास पदाधिकारी में उनका चयन हुआ, जिसके लिए ट्रेनिंग करने वह आज जा रहे थे.