Bihar News: उपेन्द्र कुशवाहा और मनन मिश्रा का निर्विरोध सांसद चुने गए

Bihar News: RLM के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा का राज्यसभा के लिए निर्विरोध चयन हुआ. मंगलवार को दोनों ही राज्यसभा उपचुनाव के लिए निर्विरोध चुने गए.

New Update
उपेन्द्र कुशवाहा और मनन मिश्रा का चयन

उपेन्द्र कुशवाहा और मनन मिश्रा का चयन

राष्ट्रीय लोक मोर्चा(RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा का राज्यसभा के लिए निर्विरोध चयन हुआ. मंगलवार को दोनों ही राज्यसभा उपचुनाव के लिए निर्विरोध चुने गए. दरअसल आज ही उपचुनाव के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख थी, जिसमें दोनों में से किसी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया और ना ही किसी ने नामांकन दाखिल किया. नाम वापसी की तारीख खत्म होने के बाद विधानसभा सचिव की तरफ से दोनों को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया है.

बिहार राज्यसभा में 16 सीटें हैं, जिनमें से अब एनडीए 10 सीटों पर अपना कब्ज़ा जमा चुका है. बता दें कि राज्यसभा में उपेंद्र कुशवाहा का 2 साल, जबकि मनन मिश्रा का 4 साल तक कार्यकाल होगा. राजद नेता मीसा भारती और भाजपा नेता विवेक ठाकुर के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद दो सीटें खाली हुई थी, जिस पर एनडीए ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. 21 अगस्त को एनडीए की ओर से RLM सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा और भाजपा से मनन मिश्रा नामांकन करने पहुंचे थे. इस दौरान  सीएम नीतीश कुमार भी दोनों के साथ‌ मौजूद थे.

Bihar NEWS Upendra Kushwaha and Manan Mishra elected MPs