बिहार के सिवान जिले में एक बार फिर जहरीली शराब ने कोहराम मचा दिया है. सिवान में जहरीली शराब कांड का मामला सामने आया है. जिले के लकड़ी नवीनगंज थाना इलाके में संदिग्ध स्थिति में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई, इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच अन्य का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को देखने में दिक्कत हो रही है. बीमार लोगों को नवीनगंज स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
इतने लोगों की एक साथ तबीयत बिगड़ने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. इधर प्रशासनिक अधिकारियों के बीच भी जहरीली शराब से तबियत बिगड़ने का मामला दौड़ गया है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने अभी तक जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं की है. थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है. मामले की जांच हो रही है. इधर परिजन और इलाजरत लोगों ने शराब पीने की बात स्वीकार की है. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सुबह से ही मरीजों का आना शुरू हो गया था. इनमें से कुछ लोगों ने आंख से ना दिखने की शिकायत की है.
बता दें कि पिछले महीने ही सिवान में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थ. सिवान के अलावा छपरा और गोपालगंज में भी मौत हुई थी, जिसका आंकड़ा 62 पहुंच गया था. हालांकि आधिकारिक पुष्टि में 37 लोगों के मौत पर की जानकारी है. सारण के मशरक और अलग-अलग इलाकों में जहरीली शराब कांड ने बिहार में शराबबंदी पर एक बार फिर सवाल उठा दिया था. इस घटना को अभी एक महीने ही हुए, तब तक एक और मामला इसी जिले से सामने आया है.