एक स्वतंत्र राज्य के रूप में इस ऐतिहासिक दिन को मनाने के लिए कई सांस्कृतिक और राज्यस्तरीय कार्यक्रम होते हैं. आज के दिन ही बिरसा मुंडा की 150 की जयंती भी मनाई जा रही है. स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों के अधिकारों के लिए संघर्षशील नेता और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को आज श्रद्धांजलि दी जाती है.
हर साल की तरह इस साल भी राज्य के अलग-अलग जिलों में संस्कृतिक कार्यक्रम और प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया है. सीएम हेमंत सोरेन आज कोकर स्थित बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर जाकर पारंपरिक रूप से श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा वह बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे. हालांकि इस बार चुनावी सरगर्मी के कारण झारखंड स्थापना दिवस का जश्न थोड़ा फीका नजर आ रहा है. दरअसल स्थापना दिवस के मौके पर मोरहाबादी मैदान और बिरसा संग्रहालय में कार्यक्रम आयोजित होते हैं. मोरहाबादी मैदान में राजकीय कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है, जिसमें राज्यपाल और सीएम शामिल होते हैं. लेकिन इस बार चुनाव के कारण यह भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पा रहा है. हालांकि बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने लोग बिरसा संग्रहालय पहुंच रहे हैं. इधर बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम मोदी जनजातीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने जमुई पहुंचे हैं. पीएम आज यहां से कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और आधारशिला भी रखेंगे.