झारखण्ड में टी-शर्ट टॉफ़ी घोटाला हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

टी-शर्ट टॉफ़ी घोटाला: झारखंड में साल 2016 में झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 17वें समारोह पर 13 से 15 नवंबर के बीच टी-शर्ट टॉफ़ी बाटी गई थी, जिसमें लगभग 3:30 करोड़ के शर्ट और 35 लख रुपए की टॉफी बांटी गई थी.

New Update
टी-शर्ट टॉफ़ी घोटाला

टी-शर्ट टॉफ़ी घोटाला

टी-शर्ट टॉफ़ी घोटाला: साल 2016 में झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 17वें समारोह पर 13 से 15 नवंबर के बीच टी-शर्ट, टॉफ़ी बांटी गई थी. जिसमें लगभग 3:30 करोड़ के शर्ट और 35 लाख रुपए की टॉफी बांटी गई थी. राज्य में 2016 और 2017 में हुए टी-शर्ट, टॉफ़ी स्कैम पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें सरकार को 3 महीने तक हुई कार्रवाई का पूरा स्टेटस हाई कोर्ट में पेश करने को कहा गया है.

साथ ही रांची शहर के सजावट से संबंधित चीजों का भी खरीद हुई थी.

मामला अबतक हाई कोर्ट में 

इस घोटाले में रांची शहर में एक दिन की सजावट पर बिजली विभाग की तरफ से 4 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च किया गया था. जिस पर आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज यादव ने उस समय के मुख्यमंत्री रघुवर सरकार के इस काम को संदेहास्पद बताते हुए इसे एक घोटाला बताया था. जिसकी जांच को लेकर पंकज यादव ने जनहित याचिका दायर की थी. मामले की सुनवाई अब भी हाई कोर्ट में जारी है.

jharkhand news highcourt raghubar das tshirt toffee scam