Bihar Politics: नीतीश पर हमलावर सम्राट चौधरी बोले उनकी हैसियत नहीं

Bihar Politics: सम्राट चौधरी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री हाफ पैंट पहनते थे तो मेरे पिता देश के लिए सेना में काम करते थे. मेरे पिता तीनों युद्ध लड़ने के बाद देश की राजनीति में आये.

New Update
सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह सम्राट चौधरी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला था, इस दौरान उन्होंने सम्राट चौधरी के पिता (शकुनी चौधरी) के बारे में भी कहा था कि हमने उन्हें विधायक बनाया था.

सम्राट चौधरी ने इस मुद्दे को तूल दे दिया है और मुख्यमंत्री के खिलाफ अपना आक्रामक रुख दिखाते हुए कहा है कि जब नीतीश कुमार हाफ पैंट पहनते थे. तब मेरे पिता देश के लिए सेना में काम कर रहे थे. मेरे पिता तीनों युद्ध लड़ने के बाद देश की राजनीति में आये. सभी जानते हैं कि लव कुश समाज ने नीतीश कुमार को आगे बढ़ाया है.

क्या उनकी कोई हैसियत है?

नीतीश कुमार ने सुबह अपने बयान में कहा था कि हम सम्राट चौधरी के पिता को बहुत सम्मान देते हैं, जिस पर सम्राट चौधरी ने पूछा कि नीतीश कुमार क्या सम्मान देंगे. क्या उनकी कोई हैसियत है? जनता ने इसे नीतीश कुमार को दिया और जनता इसे उखाड़ कर फेंक देगी.

सम्राट चौधरी ने आगे पूर्व राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या लालू यादव भूल गए हैं कि हाजीपुर में नीतीश कुमार ने उन्हें गुंडों से पिटवाया था. सम्राट चौधरी ने हाल ही में लालू यादव को राजनीति का कैंसर बताया था.

आरोपों और बयानों का सिलसिला जारी है और यह देखना दिलचस्प है कि आगामी लोकसभा चुनाव में इन आरोपों के बीच जनता किसे बिहार की बागडोर सौंपती है।

Bihar NEWS BJP samrat chaudhry