आज सुबह से ही आयकर विभाग मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. बिहार के पूर्णिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में लगातार आईटी की छापेमारी चल रही है.
सुबह 5 बजे से ही आयकर विभाग के कई अधिकारी असद इमाम की कई संपत्तियों पर छापेमारी कर रहे हैं, जिसमें उनके घर, दफ्तर और शैक्षणिक संस्थान पर भी छापेमारी की गई है.
आय से अधिक संपत्ति का आरोप
हालांकि मिलिया ट्रस्ट पर इस तरह की छापेमारी की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी टैक्स छुपाने, आय से अधिक संपत्ति और दूसरे देशों से फंडिंग लेने के मामले में की जा रही है.
सीमांचल के इलाके में असद इमाम एक बड़ा नाम हैं. उनके ट्रस्ट के कई स्कूल, तकनीकी संस्थान, पॉलिटेक्निक कॉलेज, हाई स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज कई जिलों में चलते हैं।
झारखंड और पटना आयकर विभाग की टीम सुबह 5:00 बजे से भागलपुर के रकाबगंज स्थित मिलिया कॉन्वेंट स्कूल में छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान सभी जगहों पर भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. ट्रस्ट में कैसर इमाम, गुलाम हुसैन और मोहम्मद भी शामिल हैं.