आतंक के गढ़ में आतंकी की हत्या, पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड की हत्या

पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ पाकिस्तान में मारा गया है. पाकिस्तान के सियालकोट में एक मस्जिद के पास बीती रात अज्ञात लोगों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी लतीफ की हत्या कर दी.

New Update
आतंकी शाहिद लतीफ़

पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड आतंकी शाहिद लतीफ़

अब पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी आतंकी मारे जाने लगे हैं. आतंकियों की पनाहगाह माने जाने वाले देश से एक आतंकी की हत्या की खबर आ रही है.

पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ पाकिस्तान में मारा गया है. पाकिस्तान के सियालकोट में एक मस्जिद के पास बीती रात अज्ञात लोगों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी लतीफ की हत्या कर दी. बीती रात शाहिद लतीफ के साथ एक और आतंकी मारा गया.

शाहिद को देश में मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामि

पठानकोट हमले के साथ ही भारत में कई ऐसी आतंकी गतिविधियां हुई थीं. जिनमें भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी को शाहिद की तलाश थी. शाहिद को देश में मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल किया गया था.

शाहिद लतीफ को 1996 में भारतीय एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद शाहिद लतीफ 2010 तक भारत की जेल में थे. सजा पूरी करने के बाद उन्हें पाकिस्तान भेज दिया गया था.

जनवरी 2016 में जैश-ए-मोहम्मद ने पठानकोट में सेन एयर बेस पर हमला किया था. जिसमें सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे.

pathankot pakistan news