बिहार प्रदूषण: पटना में 145 AQI, दिवाली से पहले राजधानी की हवा खराब

देश के कई शहरों में जहरीली हवा ने लोगों को बीमार कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा ने पहले से ही लोगों को परेशान किया हुआ है अब बिहार में भी हवा लगातार प्रदूषित हो रही है.

New Update
पटना की हवा ख़राब

बिहार प्रदूषण: पटना में 145 AQI

देश की राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा ने अपना कहर बना रखा है. दिल्ली के साथ-साथ ही बिहार में भी दिवाली-छठ के पहले हवा जहरीली हो गई है. 

राज्य में अक्टूबर महीने से ही ठंड ने दस्तक दे दी है. नंवबर में लोगों को ठंड आने की उम्मीद है लेकिन खराब हवा ने लोगों के ठंड के मिजाज को बिगाड़ दिया है. खराब हवा की वजह से लोगों को मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है.

जहरीली हवा ने देश भर में लोगों बीमार

राजधानी में AQI का आंकड़ा कई इलाकों में 200 तक पहुंच रहा है.

पटना समनपुरा इलाके में हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है. AQI आंकड़ा यहां 190 है. आशियाना दीघा रोड में AQI 174 है, डीएम आवास के पास 173, इसी तरह दानापुर, गुलजारबाग, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया, मीठापुर, मुरादपुर के इलाकों में जहरीली हवा छाई हुई है. बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से पाटलिपुत्र में तीन कारखाने को बंद कर दिया गया है.

पटना का AQI 3 नवंबर को 154 दर्ज किया गया है. जहरीली हवा ने देश भर में लोगों को बीमार किया है. 

Bihar NEWS patna AQI