गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शिक्षक नियुक्ति पत्र का एक बड़ा प्रोग्राम आयोजित किया था.
आयोजन में 27 जिलों से 25,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया गया था. वही हर जिले में नियुक्ति पत्र के वितरण के लिए कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. जिलों में शिक्षक नियुक्ति पत्र देने का जिम्मा मंत्रियों को दिया गया था. इसी सिलसिले में लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव अरवल जिले में नियुक्ति पत्र का वितरण करने पहुंचे थे.
शिक्षक नियुक्ति पत्र बांटते समय लाइट गुल
943 नव नियुक्त शिक्षकों को पर्यावरण मंत्री ने मोबाइल के रोशनी में ही नियुक्ति पत्र बांटा और भाषण देना शुरू कर दिया. इस दौरान भाषण में उन्होंने अपनी सरकार की तारीफों के पुल बांधे. मंत्री जी जब सभा को संबोधित कर रहे थे तब पांच बार लाइट गुल हो गई. जिसके पास से इंडोर स्टेडियम पर में अंधेरा छा गया.
बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने यहां भाषण में कह दिया कि इस तरह से बार-बार लाइट जाना विपक्षियों की एक चाल है, ताकि सरकार का काम सफल न हो सके.