बिहारशरीफ: उपद्रवियों ने शहीद कारगिल पार्क में की तोड़फोड़, शहीदों का किया अपमान

नीतीश कुमार के गृह जिला में जवानों की शहादत के याद में बनाए गए. कारगिल पार्क में देर रात बदमाशों ने उत्पाद मचाया है. 2003 में तत्कालीन रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस ने इसका उद्घाटन किया था. 

New Update
शहीद कारगिल पार्क

शहीद कारगिल पार्क

बिहार के नालंदा में बदमाशों ने शहीद जवानों के पार्क में तोड़फोड़ मचाई है. नीतीश कुमार के गृह जिला में जवानों की शहादत के याद में बनाए गए, कारगिल पार्क में देर रात बदमाशों ने उत्पाद मचाया है.

सोमवार की रात कुछ लोग पार्क में घुस गए और पेड़-पौधों सहित कई चीजों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पूरा मामला नालंदा के लहेरी और दीपनगर थाना क्षेत्र के शहीद-ए- कारगिल पार्क का है. मंगलवार की सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क के अंदर गए, तो वहां का नजारा हैरान कर देने वाला था. शहीदों के लिए बनाया गया स्मारक चिन्ह को बदमाशों ने तोड़ दिया. वहीं पार्क के अंदर लगे पौधों को भी बुरी तरह से उजाड़ दिया गया. जवानों के नाम के शीलापट को भी बदमाशों ने क्षतिग्रस्त किया है.

शहीद-ए- कारगिल पार्क का निर्माण सांसद राजीव रंजन सिंह की तरफ से कराया गया था. 2003 में भारत सरकार के तत्कालीन रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस ने इसका उद्घाटन किया था. शहीद-ए- कारगिल पार्क में ऑपरेशन विजय में शहीद बिहार के जवानों और 1971 में भारत-पाक के युद्ध में शहीद हुए जवानों के नाम हैं.

घटना के बाद एसडीओ, डीएसपी लहेरी और दीपनगर थाना पुलिस मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर जुट गई. सदर एसडीओ अभिषेक पलासिया ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने घटना को अज्नाम दिया है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला जा रहा है और छानबीन की जा रही है.

nalanda nitishkumar biharsharif Shaheed Kargil Park