गुरुवार को जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में देश के पांच जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. इन जवानों में बिहार का भी एक जवान शामिल है. बिहार के 26 साल के जवान चंदन कुमार भी जम्मू कश्मीर के राजौरी हमले में शहीद हो गए हैं.
शहीद जवान चंदन कुमार वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कुटरी पंचायत के नारोमुरार के रहने वाले थे. चंदन कुमार 89वें आर्म्ड रेजीमेंट के जवान थे. चंदन कुमार का बचपन से ही सपना था कि वह देश की सेवा करें. उन्होंने साल 2017 में ही सेना ज्वाइन किया था. सबसे पहले उनकी जॉइनिंग महाराष्ट्र के अहमदनगर में हुई थी, जिसके बाद वह 2018 में पठानकोट चले गए थे. 2018 के बाद से ही चंदन जम्मू कश्मीर में ड्यूटी कर रहे थे.
चन्दन की शादी साल 2022 में ही हुई थी. चंदन कुमार छठ पूजा में ही घर आए थे छुट्टी खत्म होने के बाद 12 नवम्बर को ड्यूटी पर लौट थे. उनके परिवार में पत्नी, माता-पिता और दो भाई हैं. पूरा परिवार खेती पर निर्भर है, छोटे भाई अभिनंदन कुमार की गांव में एक किराना दुकान है और बड़े भाई प्राइवेट स्कूल में टीचर है.
चंदन कुमार के शहीद हो जाने के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिवार इस हालत में भी नहीं है कि वह बात कर सके. पत्नी शिल्पी कुमारी का भी रो-रो कर बुरा हाल है.
सेना का जवाबी हमला जारी
गुरुवार को राजौरी में हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. यह घटनागुरुवार करीब दोपहर 3:45 पर हुई थी. घटना के दौरान मौके पर ही चार जवान शहीद हो गए थे, वही एक जवान गंभीर रूप से घायल थे. इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई. अब भी दो जवानों की हालत नाजुक है जिनका इलाज करवाया जा रहा है. राजौरी में फिलहाल सेना का ऑपरेशन जारी है.