बिहार STET 2024 का रिजल्ट जारी, 3 लाख अभ्यर्थी पास

बिहार बोर्ड ने आज एसटीईटी-2024 का रिजल्ट जारी कर दिया. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया, जिसमें कुल 70.25% कैंडिडेट को सफलता मिली है.

New Update
STET 2024 का रिजल्ट जारी

STET 2024 का रिजल्ट जारी

बिहार बोर्ड ने आज(18 नवम्बर) माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी-2024) का रिजल्ट जारी कर दिया. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना में दोपहर 1:45 बजे एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया, जिसमें कुल 70.25% कैंडिडेट को सफलता मिली है. एसटीईटी परीक्षा में 4,23,822 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें से 2,97,000 उम्मीदवारों को सफलता मिली है.

एसटीईटी 2024 का रिजल्ट 5 महीने देरी से आया है. इस परीक्षा का आयोजन 18 से 29 मई 2024 को एसटीईटी पेपर वन की परीक्षा ली थी. 11 से 20 जून के बीच पेपर 2 की परीक्षा का आयोजन हुआ था. यह परीक्षा दो पालियों में कंप्यूटर बेस्ड तरीके से ली गई थी. पेपर एक की परीक्षा में अलग-अलग विषयों के लिए 3,59,489 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वही दूसरे पेपर की परीक्षा में 2,37,442 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. वहीं परीक्षा में शामिल होने कुल 5,96,931 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

परीक्षा का रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी हुआ है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाकर एसटीईटी पेपर 1 और पेपर 2 के रिजल्ट को देख सकते हैं. हालांकि रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपने लाॅग इन आईडी का इस्तेमाल करना होगा.

Bihar STET Exam Bihar NEWS Bihar STET Result