बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने शुक्रवार को बिहार STET परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. 12 जनवरी को BSEB ने STET की आधिकारिक वेबसाइट पर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी किया है. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपने डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
यह एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 12 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक मौजूद रहेगा.
डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के अलावा अगर एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी है तो उसे भी वेबसाइट पर ठीक किया जा सकता है. यह काम भी 17 जनवरी 2024 के पहले अभ्यर्थियों को निपटाने होंगे. इसके बाद किसी भी तरह का संशोधन फॉर्म में नहीं किया जाएगा.
इसके अलावा आवेदक कोटि में भी बदलाव कर सकते है, उसके लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान आवेदकों को करना होगा. मतलब अगर कोई भी अभ्यर्थी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग कोटि के आवेदन का चुनाव किए हुए है और वह उसमें बदलाव करना चाहता है तो इसके लिए निर्धारित शुल्क देना होगा. पेपर वन के लिए 200 रुपए और दोनों पेपर में सुधार करने पर 300 रुपए जमा करने होंगे.
बिहार STET 2024 के अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet2024.com पर जाकर लॉग इन और अपना पासवर्ड डालकर डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसे सेव कर सकते हैं या फिर उसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं.
बिहार STET माध्यमिक कक्षाओं के लिए पेपर वन और पेपर 2 के तहत आने वाले विषयों के लिए आयोजित कराई जाएगी. यह परीक्षा मार्च 2024 में होने वाली है. पेपर 1 और पेपर 2 में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, 50 अंक शिक्षक कला अन्य दक्षताओं से होंगे. परीक्षा ढाई घंटे की होगी और इसे सीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा.
ध्यान रहे की डमी एडमिट कार्ड में अभी रोल नंबर, परीक्षा का केंद्र, तिथि और समय की डिटेल्स नहीं दी गई है, क्योंकि यह फाइनल एडमिट कार्ड नहीं है. फाइनल एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिनों पहले आयोग की तरफ से जारी किया जाएगा.