आज जारी होगा बिहार STET रिजल्ट, मई-जून में हुई थी परीक्षा

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि आज दोपहर 1:45 बजे एसटीईटी 2024 का रिजल्ट जारी किया जाएगा. परीक्षा के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकेगा.

New Update
बिहार STET रिजल्ट

बिहार STET रिजल्ट

बिहार बोर्ड आज माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एसटीईटी का रिजल्ट जारी करेगा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि आज (18 नवंबर) दोपहर 1:45 बजे एसटीईटी 2024 का रिजल्ट जारी किया जाएगा. परीक्षा के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकेगा. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वह बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

बिहार बोर्ड ने 18 से 29 मई 2024 को एसटीईटी पेपर वन की परीक्षा ली थी. 11 से 20 जून के बीच पेपर 2 की परीक्षा का आयोजन हुआ था. यह परीक्षा दो पालियों में कंप्यूटर बेस्ड तरीके से ली गई थी. परीक्षा के बाद चार-पांच महीने से अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार था, जो आज घोषित होने वाला है. इस परीक्षा के लिए 5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा था.

एसटीईटी परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग को 75 अंक, दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों के लिए भी 75 अंक रखा गया है. पिछड़ा वर्ग के लिए 68.25, ईडब्ल्यूएस के लिए 63.75, ओबीसी के लिए 60 और एससी-एसटी के लिए 60 नंबर क्वालीफाइंग है. वहीं महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी 60 नंबर पर परीक्षा का क्वालीफाइंग नंबर है.

Bihar NEWS Bihar STET Exam Bihar STET Result