बिहार: डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर पथराव, एक महीने में यह घटना दूसरी बार

सोमवार को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया. भागलपुर के नवगछिया में डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है.

New Update
डिब्रूगढ़ पर पथराव

डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव

हम देशवासियों की एक आदत है कि अपना गुस्सा कभी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर निकालते हैं, लेकिन यह सरकारी संपत्ति भी हम देशवासियों के इस्तेमाल के लिए बनाई गई है. लोग अपना गुस्सा निकालने के लिए ट्रेन पर पथराव कर देते हैं, रेलवे ट्रैक को जाम करते हैं या फिर तोड़फोड़ मचा देते हैं. पहले भी हमने कई बार देखा है कि वंदे भारत जैसे ट्रेन को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है. एक बार फिर से लोगों ने अपने आक्रोश का शिकार ट्रेन को ही बनाया है.

राज्य में प्रीमियम ट्रेन डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है. भागलपुर जिले के नवगछिया में डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली की ओर जा रही, राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12423 पर सोमवार की शाम 5:00 बजे असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दिया.

ट्रेन कटिहार से रवाना होकर दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी बानिकपुर हाल्ट के पास से लोगों ने उस पर पथराव कर दिया. पथराव की वजह से ट्रेन के तीसरे और 11वें बोगी के शीशे टूट गए. आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

बीते 1 महीने में डिब्रूगढ़ राजधानी पर पथराव की यह दूसरी घटना है. पथराव की घटना की सूचना आरपीएफ पुलिस को दी गई. बीते 13 नवम्बर को भी नई दिल्ली की ओर जा रही डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन पर समस्तीपुर में पथराव हुआ था. इस पथराव में भी ट्रेन का शीशा टूट गया था और कुछ यात्रियों को भी इसमें चोटे आई थी. आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए इसमें चार लोगों को पकड़ा था. 

Bihar stonepelting dibrugarhexpress