Bihar News: सोनपुर मेले में नारायणी नदी में नाव दौड़ प्रतियोगिता के दौरान मारपीट, कई लोग घायल

मंगलवार के दिन सोनपुर मेले में जिला प्रशासन की तरफ से नारायणी नदी में नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था. इस प्रतियोगिता में दो पक्षों के बीच में मारपीट हो गई.

New Update
सोनपुर मेला में मारपीट

सोनपुर मेला में मारपीट

बिहार में आयोजित होने वाला विश्व प्रसिद्ध हरिहर सोनपुर मेला कई दिनों से लोगों को आकर्षित कर रहा है. लाखों की भीड़ हर दिन सोनपुर मेला में खींची चली जा रही है. नाच, पशु मेला और तरह-तरह के कार्यक्रमों की वजह से सोनपुर मेला लोगों के बीच में अपनी एक अलग पहचान रखता है.

मंगलवार को भी सोनपुर मेले में एक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया, लेकिन इस कार्यक्रम में दो पक्षों के बीच में मारपीट हो गई जिसकी वजह से मेले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मंगलवार के दिन जिला प्रशासन की तरफ से नारायणी नदी में नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था. कई लोग इस प्रतियोगिता को देखने के लिए जुटे हुए थे, लेकिन इसी बीच दो पक्षों के बीच में मारपीट हो गई.

बताया जा रहा है कि हाजीपुर और सोनपुर के नाविकों के बीच रेस हो रही थी. इस रेस में हाजीपुर जीत गया जिसके बाद मेले में बवाल मच गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने लगे जिसमें कई लोग घायल हो गए.

घायल लोगों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. घटना का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से कई लोग एक दूसरे पर बर्बरता से लाठी बरसा रहे हैं.

Bihar sonpur sonpurmela2023