बिहार खेल जगत में दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है. पिछले कुछ समय में बिहार ने खेल जगत में काफी तरक्की की है. हाल में ही बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में इंटरनेशनल हॉकी का मैच खत्म हुआ, जिसमें भारतीय महिला खिलाड़ियों ने चीन को हराकर खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट के सफल और शानदार आयोजन के बाद बिहार को अब बड़ा तोहफा मिला है. हॉकी के बाद बिहार में एक और बड़े खेल इवेंट की मेजबानी होगी. 2025 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स की मेजबानी बिहार को मिली है.
गुरुवार को खेल मंत्रालय ने इसका ऐलान किया. मंत्रालय के मुताबिक बिहार अगले साल अप्रैल में पहली बार खेलो इंडिया युवा खेलों और पैरा खेल की मेजबानी करेगा. खेलो इंडिया को ओलंपिक के तर्ज पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें पैरा खेलों का आयोजन युवा खेलों के 10-15 दिन बाद होगा. बता दें कि बिहार में पैरा खेलों का पहला चरण बिहार में आयोजित हुआ था.
गुरुवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेल मंत्री मनसुख मंडावीया से मुलाकात की. मंडपिया ने महिला एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी के सफल आयोजन के बाद सीएम नीतीश को बधाई दी और कहा कि मुझे बताते हुए खुशी है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार में किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा है कि पीएम मोदी का दृष्टिकोण खेलो इंडिया गेम्स को देश के कोने-कोने तक पहुंचना है. इसी के तहत बिहार एक नहीं बल्कि दो खेलों की मेजबानी करेगा.