BJP ने शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के खिलाफ मामला दर्ज करने की दी अर्जी

झारखंड में झामुमो के अध्यक्ष और प्रमुख नेता के खिलाफ भाजपा ने मामला दर्ज करने की अर्जी दी है. अरगोड़ा थाने में चतरा जिले के भाजपा ने भ्रम फैलाने और पार्टी की छवि ख़राब करने का झामुमो पर आरोप लगाया है.

New Update
शिबू सोरेन के खिलाफ अर्जी

शिबू सोरेन के खिलाफ अर्जी

झारखंड में झामुमो के अध्यक्ष और प्रमुख नेता के खिलाफ भाजपा ने मामला दर्ज करने की अर्जी दी है. अरगोड़ा थाने में चतरा जिले के भाजपा युवा कार्यकर्ता की ओर से अर्जी दी गई है. जिसके आवेदन में लिखा गया कि 23 अगस्त 2024 को मोरहाबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली के दौरान झामुमो के अधिकारिक एक्स हैंडल से दूसरे राज्य के पुलिसवाले की पुरानी फोटो वायरल कर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की गई. जिससे भाजपा को बदनाम करने का भी काम किया गया है.

महाराष्ट्र की फोटो को झारखंड का बताकर भाजपा की छवि को धूमिल करने का आरोप बीजेपी ने लगाया है. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव में प्रतिनिधिमंडल के साथ थाने में अर्जी दी. जिसमें झामुमो के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, सोशल मीडिया प्रभारी और आईटी सेल के प्रभारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया.

 सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि झामुमो के द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर दरअसल 2018 की है. 2018 में महाराष्ट्र के मराठा आंदोलन के दौरान नांदेड़ एक्सप्रेसवे पर आंदोलनकारी और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई थी. इस समय ही पुलिसकर्मी की पीठ पर जूते का निशान बना था, जिसे झामुमो ने पोस्ट किया था.

भाजपा के कदम के बाद झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा ने झामुमो के खिलाफ सनआ दर्ज कराया है. जो विनाश काले विपरीत बुद्धि का संकेत देता है. भाजपा को मालूम होना चाहिए कि पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन है और उनके खिलाफ मुकदमा दायर करना कल्पना से परे हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने आगे कहा कि अभी आधिकारिक जानकारी आने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही होगी.

case against Shibu Soren jharkhand news Hemant Soren News