लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों अपने प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. पार्टी के उम्मीदवार जमीनी स्तर पर जाकर लोगों से मुलाकात कर पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं. उम्मीदवार जब जनता के बीच वोट मांगने पहुंचते हैं तब भीड़ भी काफी बड़े स्तर पर मौजूद होती है. यह भीड़ कब स्वागत करने से बहिस्कार करने और हमला करने पर उतर जाए इसका अंदाजा नहीं होता.
ऐसी ही एक घटना झारखंड में बीते दिन घटी. जब झारखंड के सिंहभूम सीट से भाजपा उम्मीदवार अपने लिए वोट मांगने चुनावी मैदान पहुंची. भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद गीता कोड़ा 14 अप्रैल को वोट मांगने के लिए जनता के बीच पहुंच थी, जिस दौरान उनपर हमला करने की कोशिश की गई. जनसंपर्क यात्रा के दौरान गीता कोड़ा का पहले ग्रामीणों ने विरोध किया और फिर हथियारों से हमला करने की कोशिश करने लगे.
कोड़ा ने हमले को झामुमो की साजिश बताया
रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गीता कोड़ा मोहनपुर की जनता के बीच पहुंची थी, जहां मोहनपुर गांव के लोग सांसद को देखकर भड़क उठे और उनका रास्ता रोक दिया. ग्रामीणों ने घरों से पारंपरिक हथियारों को निकाल कर गीता कोड़ा को घेर लिया और जमकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
मौके पर मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारी ने किसी तरह लोगों को समझा बूझाकर सांसद कोड़ा को ग्रामीणों के बीच से छुड़ाया. गांव वालों ने बताया कि ग्राम सभा से बिना आज्ञा लिए हुए भाजपा गांव कैसे पहुंच गई, यह उनके परंपरा के खिलाफ है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भाजपाइयों ने गांव वालों के पारंपरिक हथियार और तीर को तोड़ा है.
अपने खिलाफ इस तरह लोगों को हमलावर होते देखा गीत कोड़ा ने अपनी जान का खतरा बताया है. इस हमले का आरोप गीता कोड़ा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो) पर लगाया. कोड़ा ने हमले को झामुमो की साजिश बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा की निश्चित जीत देखकर झामुमो घबरा गई है, जिसका नतीजा है की साजिश के तहत ग्रामीणों को भड़काकर भाजपा प्रत्याशियों पर हमला करवाया जा रहा है.
गीता कोड़ा के पति और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना लोकतंत्र के लिए खतरा है. घटना के बाद भाजपा नेताओं ने गम्हरिया थाने पहुंचकर मामले लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में 8 नामजद और 40 लोगों के खिलाफ पार्टी ने मामला दर्ज कराया है, जिसमें महिला और पुरुष दोनों का ही नाम शामिल है.