लंबे इंतजार के बाद राजद ने अपने खाते की आखिरी बची हुई सीट पर उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया. रविवार को राजद ने सिवान सीट से अपने उम्मीदवार का ना सिर्फ़ चेहरा साफ़ किया बल्कि टिकट भी थमा दिया. सिवान सीट की जिम्मेदारी इस लोकसभा चुनाव में राजद ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के हाथों में दी है. रविवार की शाम राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने अवध बिहारी चौधरी को टिकट दिया.
पिछले दिनों ही राजद ने 22 प्रत्याशियों के लिस्ट को जारी किया था, जिसमें केवल सिवान उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं हुआ था. सिवान सीट से एक बार फिर से शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को टिकट देने की हवा चल रही थी, लेकिन हिना शहाब और राजद के बीच में मनमुटाव की खबरें भी जोर पर थी. इन खबरों के बाद अब टिकट मिलने से सब साफ हो गया है.
हिना शहाब लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव
सिवान से महागठबंधन ने अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनया है, तो उधर निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए हिना शहाब भी तैयार बैठी है. बीते कई दिनों से हिना शहाब सिवान की जनता के बीच जाकर राजद के खिलाफ बोल रही है. NDA की तरफ से यह सीट जदयू के खाते में गई है, जदयू से पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी विजय लक्ष्मी को उम्मीदवार बनाया गया है.
सिवान में छठे चरण में 25 मई को मतदान होने हैं, इसके पहले अब पार्टी ने उम्मीदवार को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद अब अवध बिहारी चौधरी वोट मांगेंने सिवान पहुंचेंगे. टिकट मिलने के बाद अवध बिहारी ने अपने एक्स से राजद को इसके लिए धन्यवाद दिया है.
अवध बिहारी ने लिखा- आज राष्ट्रीय जनता दल द्वारा मुझे आधिकारिक रूप से सिंबल दिया गया. इसके साथ ही मेरी जिम्मेदारी भी बढ़ गई. सिवान के तमाम अमन पसंद लोगों की आज जीत हुई है, सिवान में रह रहे सभी गांधीवादी विचारधारा के मित्रों की जीत हुई है. मैं आपके लिए पूर्व की तरह हमेशा सेवा में रहूंगा.
राष्ट्रीय जनता दल ने जिस विश्वास व उम्मीद के साथ मुझे सिवान लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करने के लिए मैदान में उतारा है, मैं विश्वास दिलाता हूं की राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदों पर पूर्ण रूप से खड़ा उतरूंगा. मुझे अपने लोगों पर पूर्ण विश्वास है वो लोग अपने सेवक को लोकसभा भेज सिवान के विकास की रूकी हुई गाड़ी को रफ्तार में लाएंगे.
आप सब मेरी हिम्मत हैं, हौसला हैं, ताकत हैं. आपका आशीर्वाद का आकांक्षी अवध बिहारी चौधरी राजद प्रत्याशी 18, सिवान लोकसभा क्षेत्र.
मालूम हो कि सिवान लोकसभा सीट एक समय राजद के बेहद करीब थी, यहां से राजद लगातार शहाबुद्दीन को ही टिकट देती थी और शहाबुद्दीन जीत भी जाता था. शहाबुद्दीन की मौत के बाद राजद ने हिना शहाब को भी पार्टी से टिकट दिया, जिसमें वह हार गई. 2009, 2014, 2019 के लोकसभा चुनाव में हिना शहाब की यहां हार हुई थी. इसके बाद से ही हिना शहाब से लालू परिवार की दूरियां बढ़ने लगी. हिना शहाब ने राजद पर सिवान की अनदेखी का भी आरोप लगाया है.