यूपी में बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका, राहुल-अखिलेश की जोड़ी करेगी बड़ा खेल

यूपी में बड़ा फायदा कांग्रेस और सपा को मिल रहा है. अबतक के रुझानों में समाजवादी पार्टी 35 सीटों पर बीजेपी 36, कांग्रेस 7, राष्ट्रीय लोकदल 2 और आजाद समाज पार्टी 1 सीट पर बढ़त बनाये हुए हैं.

New Update
यूपी में बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका

यूपी में बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका

लोकसभा चुनाव 2024 में वोटों की गिनती जारी हैं. दोपहर 12 बजे तक के रुझान में NDA गठबंधन को 294 सीटें आ रही है. वहीं इंडिया गठबंधन 224 सीटों पर आगे हैं. अभी तक के रुझान में बीजेपी को सबसे बड़ा झटका हिंदी पट्टी के वोटरों से मिला है.

देश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट वाला राज्य यूपी है. यहाँ जनता ने बीजेपी को अपना मूड बता दिया है. यूपी में बड़ा फायदा कांग्रेस और सपा को मिल रहा है. अबतक के रुझानों में समाजवादी पार्टी 35 सीटों पर बीजेपी 36, कांग्रेस 7, राष्ट्रीय लोकदल 2 और आजाद समाज पार्टी 1 सीट पर बढ़त बनाये हुए हैं.

बीजेपी ने इसबार यूपी में 80 में से 75 सीटों अपने उम्मीदवार उतारे थे. अन्य पांच सीटों पर सहयोगी दलों ने उम्मीदवार उतारे.

कई दिग्गज पिछड़े

यूपी में बीजेपी की स्थिति कमजोर हो गयी है. इसका कारण उसके दिग्गज नेताओं के सीटों पर बढ़त नहीं ला पाना है. अमेठी से चुनाव जितने वाली स्मृति ईरानी 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी को हराकर चर्चा में आई थी. लेकिन इस बार के चुनाव में राहुल ने अमेठी छोड़कर से रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसल किया.

अबतक (12.30 बजे) के वोटों की गिनती में अमेठी सीट पर 4 राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा सांसद स्मृति ईरानी 13954 वोटों से पीछे हो गई हैं. स्मृति को 29122 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को  43076 वोट मिले हैं.

वहीं रायबरेली में राहुल गांधी 2,63,677 वोटों से आगे चले रहे हैं. यहां भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह 1,18,423 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर है.

वहीं वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम मोदी 619 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय 35,805 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. पीएम मोदी को भी इसबार यूपी 2019 के मुकाबले साढ़े तीन लाख वोटों का नुकसान होता दिख रहा है.

सुल्तानपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी 11428 वोटों से पीछे चल रही हैं. मेनका गांधी को अब तक 1,17,320 वोट मिले हैं, जबकि सपा के रामभुआल निषाद को 1,28,748 वोट मिले हैं.

गोरखपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन 1,99,072 मिले हैं. वहीं दूसरी नंबर पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी काजल निषाद को 1,72,691 वोट मिले हैं. जबकि रवि किशन को 1,99,072 वोट मिले हैं.

मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 66,081 वोटों से आगे चल रही हैं. उन्हें अभी तक 192952 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह को 126871 वोट मिले हैं.

मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल 571 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुनीता वर्मा को अभी तक 1,80,927 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल को 1,81,498 वोट मिले हैं. 

अयोध्या लोकसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को 4 राउंड की काउंटिंग के बाद 33722 वोट मिले हैं. यहाँ सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 3,29,38 वोट के साथ दुसरे स्थान पर हैं.

अंबेडकरनगर सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लालजी वर्मा आगे चल रहे हैं. इस सीट पर सपा प्रत्याशी को 1,92,182 वोट मिले हैं. दूसरी ओर बीजेपी के रितेश पांडेय को करीब 1,23,179 वोट मिले हैं. उन्होंने करीब 63 हजार वोटों से आगे हैं.

आकड़े दोपहर 12.30 बजे तक के हैं. इनमें आगे बदलाव होंगे....

akhilesh yadav Rahul Gandhi in Rae Bareli Vote Counting