आज राज्य में बिहार बीजेपी के केंद्रीय नेता कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती मनाई जा रही है. जिसके चलते आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) भी पटना पहुंच रहे हैं. जेपी नड्डा आज बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर आज शहर में यातायात भी बदला हुआ है.
ट्रैफिक रूट में बदलाव
रोजाना चलने वाले ऑटो को कुछ जगहों पर कुछ देर के लिए डायवर्ट किया गया है. जिसमें दानापुर से बेली रोड होते हुए स्टेशन जाने वाले ऑटो को डुमरी चौक से डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा कई चौराहों पर क्यूआरटी टीम तैनात की गई है.
बापू सभागार में कार्यक्रम आयोजित
जेपी नड्डा आज सुबह 10:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेंगे. जिसके बाद वह बेली रोड होते हुए करीब 11:00 बजे गांधी मैदान के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे. यहां वह बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कैलाशपति मिश्र की जयंती में शामिल होंगे.
चुनाव के मद्देनजर यह भी कहा जा रहा है कि जेपी नड्डा आज बिहार के कार्यकर्ताओं, नेताओं, मंत्रियों और विधायकों के साथ आगामी चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति साझा करेंगे. नड्डा आज शाम 5:00 बजे बीजेपी के पटना कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिसके बाद वह विधायक दलों और सांसदों के साथ भी बैठक करेंगे. जिसमें वह सभी को बताएंगे कि राज्य भर में जमीनी स्तर पर प्रत्येक मतदाता तक कैसे पहुंचा जाए.
उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है.