भाजपा ने बड़े स्तर पर 'झलकारी बाई जयंती' कार्यक्रम का आयोजन, जल्द बीजेपी में फेरबदल के आसार
कार्यक्रम के बाद JD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने तंज कसा है उन्होंने कहा है कि बिहार के सभी भाजपाइयों से केंद्र नाराज है. बिहार BJP में बहुत जल्द बड़ी फेरबदल होने वाली है.
पटना के बापू सभागार में शनिवार को भाजपा ने बड़े स्तर पर 'झलकारी बाई जयंती' कार्यक्रम का आयोजन कराया था. भाजपा के इस कार्यक्रम में पान बुनकर समाज के 20,000 लोग शामिल होने वाले थे. लेकिन भाजपा के इस कार्यक्रम में 100 लोग भी नही जुट पाए. कार्यक्रम में बापू सभागार की लगभग सारी कुर्सियां ख़ाली रह गई.
कार्यक्रम के बाद JD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने तंज कसा है. शक्ति सिंह ने कहा है कि BJP के पान तांती सम्मेलन में 100 लोग भी नहीं पहुंचे. बिहार के सभी भाजपाइयों से केंद्र नाराज है. बिहार BJP में बहुत जल्द बड़ी फेरबदल होने वाली है.
कुर्सी ख़ाली रहने पर भाजपा के विजय सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम में कम लोग आए हैं, क्योंकि यह लोग समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हैं. आज जितने लोग आए हैं यह हमारे कल के नेता होंगे और आने वाले समय में इसकी संख्या इससे कई गुना ज्यादा होगी. भाजपा अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचता है. यह अपने प्रकाश से इस मन के अंदर आशा है और सकारात्मक भाव करता है.
भाजपा ने अपने इस कार्यक्रम को बड़ा बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी शामिल रहे. लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को आकर्षित करने में भाजपा पूरी तरह से फ़ेल रही.
इस समारोह में नित्यानंद राय, सुशील मोदी, विजय सिन्हा, मंगल पांडे और नंदकिशोर यादव मौजूद रहे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी अपने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचे.