मुंगेर में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में नीतीश कुमार, राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग

नीतीश कुमार ने मुंगेर में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास किया है. मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में फिर से एक बार से सीएम ने राज्य को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को दोहराया है.

New Update
मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

मुंगेर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में मुंगेर वालों को आज बड़ी सौगात दी है. नीतीश कुमार ने मुंगेर में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास किया है.

मुंगेर में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने एक बार फिर राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग दोहराई है. नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में हुए जातीय गणना और आर्थिक सर्वे के आधार पर पता चला है कि हर जाति में गरीब है. केंद्र सरकार अगर मदद करें तो 5 साल नहीं बल्कि 2 साल के अंदर ही राज्य से गरीबी दूर हो जाएगी.

 

कार्यक्रम में संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने बताया कि उन्हें यहां पर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाने में पहले झिझक थी. उन्होंने कहा कि जब मुझे प्रस्ताव में आया कि मुंगेर में मेडिकल कॉलेज बनाना चाहिए. तब मैंने उसकी सख्ती से विरोध किया. दरअसल नीतीश कुमार ने कहा कि वह चाहते थे कि जहां पर मेडिकल कॉलेज खुले वहा अस्पताल भी साथ में हो. लेकिन मुंगेर के लिए जो प्रस्ताव आया था. उसमें सिर्फ मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही गई थी. जिसपर उन्होंने आपत्ति जताई और प्रस्तावित प्रोजेक्ट में बदलाव किया. 

मुख्यमंत्री ने कहा मुंगेर पौराणिक जगह है मुंगेर को याद रखें, इसे भूलिएगा मत. सिर्फ पटना को ही याद मत रखिए. मुख्यमंत्री ने यहां लोगों से आग्रह किया कि ललन सिंह को मुंगेर का एमपी बनाए रखिए. वह इस इलाके में बहुत काम कर रहे हैं.  

कार्यक्रम में नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मुंगेर सांसद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे. 

Bihar munger nitishkumar tejashwiyadav medicalcollegeandhospital