मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसंख्या नियंत्रण बयान पर बक्सर के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने हमला बोला है. अश्विनी चौबे ने वीडियो जारी कर बिहार विधानसभा में महिला-पुरुष के संबंधों के बारे में नीतीश कुमार के दिए गए बयान को शर्मनाक और निदानात्मक बताया है.
मंगलवार को नीतीश कुमार विधानसभा में जातीय गणना के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के बाद अपने सरकार की पीठ थपथपा रहे थे. इस दौरान उन्होंने बेटियों की साक्षरता दर को बढ़ाने का उदाहरण पेश करने के लिए एक विवादित बात कह दी. जिससे विधानसभा में बैठी महिला सांसद भी शर्मसार हो गई.
मुख्यमंत्री ने महिलाओं पर की भद्दी और गन्दी टिपण्णी
अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आज तक के इतिहास में किसी भी मुख्यमंत्री ने इस तरह का बयान नहीं दिया था. विधानसभा में किसी भी सदस्य ने भी ऐसी बात नहीं कही थी. मुख्यमंत्री ने महिलाओं पर भद्दी और गन्दी टिपण्णी कर अपमान किया है.
अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार के तुरंत इस्तीफे की मांग की है. और देश की जनता से माफ़ी मांगने को कहा है.
उन्होंने आगे कहा है कि नीतीश कुमार को बर्खास्त कर देना चाहिए. जब नाश मनुष्य पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. मुख्यमंत्री ने अपनी कुर्सी की भी मर्यादा नहीं रखी.