सुपौल में कोसी नदी में डूबी नाव, क्षमता से ज्यादा लोग थे सवार, ग्रामीणों ने सभी को बचाया

शुक्रवार को सुपौल में कोसी नदी में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां पानी के बीच एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 20 लोग नदी में डूबने लगे, मगर ग्रामीणों ने सभी को बचा लिया है.

New Update
कोसी नदी में डूबी नाव

कोसी नदी में डूबी नाव

बिहार की कोसी नदी बाढ़ का पानी लेकर उफान पर है. शुक्रवार को इस कोसी नदी में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां पानी के बीच एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना आज सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के पीरगंज में हुई. हादसे को लेकर बताया गया कि नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे जिस कारण नाव बीच नदी में पलट गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव वाले और आपदा मित्र की टीम रेस्क्यू में लगी, जिस कारण नाव सवार सभी 20 लोगों को बचा लिया गया.

किशनपुर थाना क्षेत्र में बाढ़ का पानी भर गया है, यहां सड़के भी पूरी तरह से बाढ़ में बह चुकी हैं जिस कारण गांव के लोग नाव के जरिए आना-जाना कर रहे हैं. आज भी 20 लोग छोटी नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे, तभी नाव अचानक अनियंत्रित होकर डूबने लगी और फिर पलट गई. नाव पलटने से लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. मगर समय रहते आपदा मित्रों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है. अधिकारियों ने बताया कि नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे, इस कारण यह हादसा हुआ है. फिलहाल सभी लोग ठीक हैं, जबकि डूबी नाव की खोजबीन जारी है.

गौरतलब है कि बिहार के आधे से ज्यादा जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कोसी की बाढ़ से कई लाख आबादी ग्रस्त हो चुकी है. ऐसे में आवगमन एक बड़ी समस्या है. सड़क कटने के कारण लोग आने-जाने के लिए नाव का ही सहारा ले रहे हैं.

Supaul news Boat Accident Boat drowns in Kosi river