कर्नाटक में सोमवार को मक्के के कंटेनर के गिर जाने से बिहार के 7 मजदूरों की दबकर मौत हो गई थी. सोमवार रात हुई इस घटना की जानकारी मंगलवार को राज्य में आग की तरह फैल गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना के बाद मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए सीएम राहत कोर् से देने की घोषणा की. साथ ही सभी मजदूरों के शव को उनके परिजनों को सौंपने का भी निर्देश भी जारी किया था.
बुधवार को कर्नाटक में मरे सभी मजदूरों का शव आज पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. एयरपोर्ट पर राज्य के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने सभी को श्रद्धांजलि दी और उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मजदूरों का शव पहले पटना पहुंचा, इसके बाद यहां से शव को अलग-अलग जिलों में परिजनों को भिजवाया जाएगा.
कर्नाटक के विजयपुर के आलियाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में बिहार के मजदूर सोमवार के दिन रात हादसे का शिकार हो गए थे. 100 टन मक्के के नीचे दब जाने से इन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई थी.