बुधवार को बिहार प्रशासनिक सेवा ने 26 IAS अफसरों को प्रमोट किया है. नीतीश कुमार की तरफ से बिहार कैडर के 26 IAS के प्रमोशन की हरी झंडी मिली है. राज्य के 26 अधिकारियों को अपर सचिव में प्रमोशन दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इसके लेकर अधिसूचना जारी की गई है.
प्रमोशन की लिस्ट में कई जिलों के डीएम भी शामिल है. बेतिया के डीएम दिनेश कुमार राय, लखीसराय के डीएम अमरेंद्र कुमार, शिवहर के डीएम पंकज कुमार, नवादा के आशुतोष कुमार वर्मा और जमुई के डीएम राकेश कुमार को अपर सचिव के तौर पर प्रमोशन मिला है.
सचिवों को अपर सचिव बनाया गया
प्रमोशन पाने वाले अधिकारी 2010 बैच के अधिकारी हैं. जिन अधिकारियों को अपर सचिव के तौर पर प्रमोशन दिया गया है उन्हें 78,800 से लेकर 2,09,200 तक का वेतन मिलेगा.
सूचना के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार साहू और सम सुल्तान को प्रमोशन दिया गया है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के दुर्गा नंद झा, योजना विकास विभाग के संयुक्त सचिव विनय कुमार, भवन निर्माण संयुक्त सचिव सुमन कुमार, राज्यपाल सचिवालय संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता, तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र मिश्रा, आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव राजेश चौधरी समेत कई विभागों के सचिवों को अपर सचिव बनाया गया है.
इसके अलावा पुलिस अफसरों को भी प्रमोशन दिया गया है. साथ ही डीएसपी राजन सिन्हा जिन्हें इस साल अक्टूबर में स्टाफ ऑफिसर के रूप में प्रमोशन दिया गया था उसमें सुधार कर उन्हें डीमोट कर दिया गया है. राजन सिन्हा को डीमोट कर अपर पुलिस अध्यक्ष बनाया गया है.