मंगलवार को भागलपुर के एक मैदान में बम विस्फोट हो गया है. भागलपुर जिले के हबीबपुर के शाहजहीं मैदान में आज दोपहर 12:00 के आसपास यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि मैदान में उस समय सात बच्चे खेल रहे थे जो ब्लास्ट की चपेट में आ गए. इनमें से तीन बच्चे ज्यादा झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल तीनों बच्चों को मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. घायलों में दो बच्चे मन्नू और गोलू की स्थिति नाजुक है. बाकी घायल बच्चों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि बताया गया कि अन्य बच्चों को छोटी-मोटी चोट आई है.
घटनास्थल पर पहुंचे सीटी एसपी के. रामदास ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. मामले में अधिक जानकारी के लिए भी जांच हो रही है.
लोगों ने बताया कि ब्लास्ट की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. ब्लास्ट की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोगों के बीच सनसनी फैल गई. लोगों ने दौड़ कर देखा तो मैदान में खेलने गए बच्चे खून से लथपथ हो गए थे. वहीं बच्चों ने कहा कि वह खेलने गए थे तभी मैदान में रखे एक डिब्बे में ब्लास्ट हो गया.