बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के संभावित तारीख घोषित कर दी है. बीपीएससी आयोग परीक्षा को आखिरी महीने दिसंबर में आयोजित करेगा, जिसके लिए वेबसाइट पर एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. इसके पहले बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा नवंबर में आयोजित करने वाला था, लेकिन भर्ती में पदों की संख्या बढ़ने के बाद संभावित तारीख को बदल दिया गया. अब यह परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित होने की संभावना है.
बता दें कि बीपीएससी आयोग ने पहले 1957 पदों पर रिक्तियां निकाली थी, जिसमें हाल में ही 70 और पद जोड़े गए हैं. जिसके बाद अब कुल 2027 पदों पर भर्तियां होंगी. बिहार लोक सेवा आयोग के इतिहास में संयुक्त सिविल परीक्षा में यह सबसे बड़ी वैकेंसी निकाली गई है. आयोग ने बताया कि अब 24 की बजाय 27 विभागों में लेवल 9 और 7 के 2027 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई है. बीपीएससी ने 23 सितंबर को अधिसूचना जारी कर बताया था कि गृह विभाग कारा में प्रोबेशन पदाधिकारी के 35, सहकारिता विभाग में सहायक निबंधक सहयोग समितियां एवं समकक्ष के 29 और वित्त विभाग में वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी व समक्ष के 6 पदों के लिए अध्याचना प्राप्त हुई है. इस तरह लेवल 9 में 70 और पदों में इजाफा हुआ.
आयोग ने पदों को बढ़ाने के साथ अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के लिए भी ज्यादा समय दिया है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 4 नवंबर तक का समय है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, महिला उम्मीदवार और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपए का भुगतान करना अनिवार्य है.