पटना-बेतिया के बीच फोरलेन निर्माण को केंद्र की मंजूरी, मिले 1712 करोड़ रुपए

पटना से बेतिया तक के लिए सड़क मार्ग का आगमन आने वाले दिनों में सुगम होगा, जिसके लिए एक केंद्र सरकार ने NHAI के तहत 1712.33 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है.

New Update
पटना-बेतिया के बीच फोरलेन

पटना-बेतिया के बीच फोरलेन

बिहार की राजधानी पटना से बेतिया तक का सफर अब और आसान होने जा रहा है. पटना से बेतिया तक के लिए सड़क मार्ग का आगमन आने वाले दिनों में सुगम होगा, जिसके लिए एक केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. केंद्र सरकार ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के तहत 1712.33 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है.

गुरुवार को केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्र नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी दी. मंत्री गडकरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत बिहार में नेशनल हाईवे(एनएच) 139 डब्लू को चौड़ा किया जाएगा. प्रोजेक्ट की लंबाई 44.65 किलोमीटर होगी, जिसमें मानिकपुर से साहिबगंज तक चौड़ीकरण का काम होगा. उन्होंने आगे बताया कि यह परियोजना बौद्ध सर्किट के रास्ते पटना से बेतिया तक हाई स्पीड कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी. इससे वैशाली और मुजफ्फरपुर जिलों में धार्मिक पर्यटन और आर्थिक विकास को भी काफी बढ़ावा मिलेगा. केंद्र के प्रोजेक्ट के तहत एक बड़े पुल का निर्माण होगा, साथ ही तीन फ्लाईओवर, 25 अंडर पास और एक रेलवे ब्रिज भी बनाया जाएगा.

पटना में एम्स से बेतिया तक एनएच 139 डब्लू को चौड़ा करके फोरलेन बनाने की योजना चल रही है. इससे दोनों शहर के बीच की दूरी को काम किया जा सकेगा. योजना पूरी होने के बाद पटना से बेतिया के बीच का सफर महज 3 घंटे में पूरा हो सकेगा. फोरलेन योजना की कुल लंबाई 167 किलोमीटर है.इसे अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा. मौजूदा समय में बेतिया जाने के लिए 5 से 6 घंटे का समय लगता है.

patna news bettiah news Patna-Bettiah four lane