बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर आज बिहार बंद है. छात्रों का प्रदर्शन आज 12वें दिन भी जारी है. रविवार को छात्रों के प्रदर्शन में पटना पुलिस ने पानियों की बौछार की थी और लाठीचार्ज कर दिया था. पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच इस झड़प के बाद सोमवार को पूरे बिहार में चक्का जाम और बिहार बंद रहने का ऐलान किया गया है.
अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज में राजनीतिक पार्टियों ने भी नीतीश सरकार के खिलाफ खड़ी हो गई है. विपक्ष ने नीतीश सरकार की कड़ी निंदा की है. माले ने भी आज बिहार बंद और रेल परिचालन रोकने का ऐलान किया है. छात्र संगठन AISA और RYA ने भी इस बंद का समर्थन किया है.
मालूम हो कि रविवार 29 दिसंबर को बीपीएससी अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे. आंदोलनकारी छात्र गांधी मैदान से सीएम आवास के लिए निकले तब उन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस और छात्रों के बीच में झड़प हुई और स्थिति नियंत्रण के बाहर हो गई. पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर पानी का बौछार कर दिया. छात्रों के समर्थन में जान सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर भी शामिल है. मगर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनपर निशाना साथ दिया है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि प्रशांत किशोर छात्र आंदोलन को भटका रहे हैं.