बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) इसी हफ्ते दो बड़े परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक बीपीएससी आयोग ने 69वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट और शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के 9 से 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. आयोग के कैलेंडर के मुताबिक 31 अगस्त में ही परीक्षा का रिजल्ट आना था. लेकिन परीक्षा लेट होने के कारण रिजल्ट लेट से जारी हो रहा है. रिजल्ट आने में निर्धारित समय से 3 महीने की देरी हो रही है.
बीपीएससी 69वीं परीक्षा के लिए जून 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था. 15 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. 9 अगस्त तक परीक्षा का आवेदन लिया गया. 30 सितंबर 2023 को प्रिलिम्स की परीक्षा हुई, जिसमें 2 लाख 70हजार 412 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आयोग ने 10 नवंबर 2023 को परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 5299 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी. मुख्य परीक्षा का आयोजन 3 से 5 जनवरी 2024 तक किया गया, जिसका रिजल्ट 31 अगस्त 2024 को जारी हुआ. परीक्षा में कुल 1295 अभ्यर्थी सफल हुए थे. 69वीं कंबाइंड सिविल सेवा परीक्षा के लिए 15 अक्टूबर को इंटरव्यू का आयोजन किया था, जो 30 अक्टूबर तक चला. इस इंटरव्यू के दौरान दो पालियों में अभ्यर्थियों को बुलाया गया था.
वहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में क्लास 9 से 12 का रिजल्ट जारी होना है. इसके पहले आयोग ने 15 अक्टूबर को कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक का रिजल्ट जारी किया था. जिसमें 38000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी.