अपने बयानों से चौतरफा घिरे ललन सिंह, एनडीए लगा रही बचाव का लेप

अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जदयू को वोट नहीं देते इस बयान के बाद ललन सिंह राजल, एआईएमआईएम की प्रतिक्रिया से घिर चुके हैं. तो वहीं जदयू और भाजपा अपने मंत्री के बयानों पर सफाई की परत चढ़ा रहे हैं.

New Update
ललन सिंह के बयान पर राजनीति

ललन सिंह के बयान पर राजनीति

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के अल्पसंख्यक वाले बयान के बाद बिहार में सियासी उथल-पुथल मची हुई है. अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जदयू को वोट नहीं देते इस बयान के बाद ललन सिंह राजल, एआईएमआईएम की प्रतिक्रिया से घिर चुके हैं. तो वहीं जदयू और भाजपा अपने मंत्री के बयानों पर सफाई की परत चढ़ा रहे हैं. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद की ओर से इस पर प्रतिक्रिया आई है. राजद ने कहा कि ललन सिंह की भाषा बता रही है कि वह भाजपा के हो गए हैं.

राजद नेता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि ललन सिंह जदयू से अधिक भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. उनकी भाषा बता रही है कि वह भाजपा के हो गए हैं. उन्होंने लोकसभा में भी वक्फ बिल का समर्थन किया था. जदयू के एक मंत्री इसी तरह भाजपा के हो गए हैं. 

कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान ने भी ललन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ललन सिंह सत्ता की भाषा बोल रहे हैं. वे तोता की तरह बोल रहे हैं. संविधान के प्रति भाजपा का कोई लगाव नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि क्या ललन सिंह हर बूथ पर खड़े होते हैं कि उन्हें पता है कि अल्पसंख्यक वोट कर रहा है या नहीं.

वही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि किसी धर्म विशेष को निशाना बनाया जाना संविधान के खिलाफ है. यह लोकतंत्र के भी खिलाफ है. ललन सिंह का चरित्र सामने आ चुका है. उन्होंने ललन सिंह पर आरएसएस की भाषा बोलने का आरोप लगाया और कहा कि अगर हिम्मत है तो सरकार मुसलमान के हित में किए गए काम का श्वेत पत्र जारी करें.

विपक्ष के हमलों के बीच ललन सिंह के बचाव में बिहार के कई नेता उतर गए हैं. नीतीश सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह गलत तरीके से दुष्प्रचार हो रहा है. ललन सिंह के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार मुसलमान के हित में लगातार काम कर रहे हैं. ललन सिंह के कहने का मतलब है कि हमने मुसलमान के लिए जितना काम किया, उस हिसाब से जदयू को वोट नहीं मिल रहा है. इसका हमें दर्द है.

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान पर जदयू के एक नेता का विरोधाभास देखने मिला है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने ललन सिंह के बयान को नकार दिया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जदयू को अल्पसंख्यक सहित सभी वर्गों का वोट मिलता है. हमारे सीएम ने सभी धर्म और सभी वर्गों के लिए काम किया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया है लेकिन अल्पसंख्यक जदयू को वोट नहीं करते हैं. उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले कहा कि राजनीतिक तेजस्वी यादव एनडीए में आ जाए.

bihar political news Bihar NEWS Lalan Singh news