BPSC: नियोजित शिक्षकों को इंडक्शन ट्रेनिंग की जरूरत नहीं, आवंटित विद्यालय में ही पढ़ायेंगे

BPSC परीक्षा में 28 हजार शिक्षक नियोजित हैं. नियोजित शिक्षकों को अब इंडक्शन ट्रेनिंग देने की जरूरत नहीं है. शिक्षक सिर्फ 2 नवंबर को चयनित जिले में जाकर अपना नियुक्ति पत्र लेंगे.

New Update
नियोजित शिक्षकों का इंडक्शन नहीं

BPSC: नियोजित शिक्षकों को इंडक्शन ट्रेनिंग की जरूरत नहीं

BPSC के शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पास हुए नियोजित शिक्षकों को अब इंडक्शन ट्रेनिंग देने की जरूरत नहीं है.

बीते दिन ही आयोग ने नोटिस जारी कर बताया था की सभी शिक्षकों को अपने जिलों के SCERT/DIET/CTEC/PTEC संस्थानों में इंडक्शन ट्रेनिंग लेनी होगी. लेकिन अब खबर यह आ रही है कि पहले से नियोजित शिक्षकों को इंडक्शन ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता नहीं है. नियोजित शिक्षक सिर्फ 2 नवंबर को चयनित जिले में जाकर अपना नियुक्ति पत्र लेंगे और अपने आवंटित स्कूलों में ही सेवा देंगे.

छठ पूजा की छुट्टियों के बाद सॉफ्टवेयर के माध्यम से नियोजित शिक्षकों की स्कूल पोस्टिंग की जाएगी. बीपीएससी परीक्षा में 28 हजार शिक्षक नियोजित हैं.

Bihar NEWS BPSC TRE induction training