BPSC परीक्षा का कैलेंडर जारी, BPSC TRE का आयोजन हर साल 24 अगस्त को तय

बीपीएससी ने साल 2024 में होने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन हर साल 24 अगस्त को राज्य में कराया जाएगा और रिजल्ट 24 सितंबर को जारी किया जाएगा.

New Update
BPSC परीक्षा कैलेंडर

BPSC परीक्षा कैलेंडर

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने साल 2024 में होने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस साल होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर आयोग की वेबसाइट पर सोमवार 1 जनवरी को जारी किया गया है. 

Advertisment

कैलेंडर के मुताबिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन हर साल 24 अगस्त को राज्य में कराया जाएगा और परीक्षा के नतीजे की घोषणा एक महीने बाद 24 सितंबर को की जाएगी.

बीपीएससी के विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर एक्जाम कैलेंडर को देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

69वीं मुख्य परीक्षा आयोजित

Advertisment

राज्य में अभी बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा चल रही है. यह परीक्षा 3 जनवरी से 6 जनवरी तक चलेगी, जिसके बाद 20 तक जनवरी से ऐक्छिक विषयों की परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. परीक्षा का इंटरव्यू 17 और 18 अगस्त के बीच में कराया जा सकता है और इसके नतीजे 31 अगस्त 2024 तक घोषित किए जा सकते हैं. 

इसी महीने 16 से 17 जनवरी तक जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी भर्ती परीक्षा 2022 के इंटरव्यू का आयोजन कर जाएगा. जिसके रिजल्ट की घोषणा 31 जनवरी 2024 को की जाएगी. 16 से 19 जनवरी तक अस्सिटेंट ऑडिट ऑफीसर भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा और रिजल्ट की घोषणा 31 जनवरी को की जाएगी.  कैलेंडर के अनुसार बीपीएससी इंटीग्रेटेड सीसीई परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2024 को निर्धारित किया गया है. इसके परिणाम की घोषणा 3 नवंबर को की जाएगी. 

ड्रग इंस्पेक्टर के रिजल्ट की घोषणा

ड्रग इंस्पेक्टर के 55 पदों पर बीते साल 7 जुलाई से 10 जुलाई तक ली गई परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा 31 जनवरी 2024 को होगी. जिसके बाद फरवरी में इसके इंटरव्यू के तारीखों की घोषणा होगी. फाइनल रिजल्ट 31 मार्च 2024 तक घोषित किया जाएगा. 

Bihar BPSC BPSCcalendar BPSCTRE