बिहार में बनेगा देश का पहला बच्चों का कैंसर अस्पताल, CM नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज देश के पहले बच्चों के कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे. 18 साल तक के कैंसर पीड़ित बच्चों और किशोरों के इलाज के लिए यह अस्पताल पटना में बनाया जाएगा.

New Update
बच्चों का पहला कैंसर अस्पताल

बच्चों का पहला कैंसर अस्पताल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज(गुरुवार) देश के पहले बच्चों के कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे. 18 साल तक के कैंसर पीड़ित बच्चों और किशोरों के इलाज के लिए यह अस्पताल पटना में बनाया जाएगा. महावीर मंदिर न्यास की ओर से अस्पताल का निर्माण पटना एम्स की ओर किया जाएगा, जिसमें 100 बेड की क्षमता होगी और 18 साल तक के सभी बच्चों का इलाज निःशुल्क होगा.

कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण जनवरी 2025 से शुरू होगा. वहीं निर्माण कार्य के पूरा होने की अवधि 18 महीने रखी गई है. 60 हजार वर्ग फुट में बन रहे बच्चों के कैंसर अस्पताल में 7 तल्ले होंगे. इसके निर्माण में 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. यहां पीड़ित बच्चों के इलाज के साथ ही मनोरंजन और पढ़ने की भी व्यवस्था होगी. वहीं मरीजों के अभिभावकों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी.

12 दिसंबर को महावीर कैंसर संस्थान की 26वीं वर्षगांठ है. जिस मौके पर बाल कैंसर अस्पताल की नींव रख जा रही है. महावीर मंदिर न्यास के दूसरे अस्पताल के रूप में महावीर कैंसर संस्थान का उद्घाटन 12 दिसंबर 1998 को दलाई लामा ने किया था. यहां कैंसरग्रस्त बच्चों के लिए अलग वार्ड है, मगर कई बार बेड की कमी की समस्या होती है.

Bihar NEWS patna news Nitish Kumar News first children's cancer hospital