BPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 69वीं मेन्स का रिजल्ट 31 जुलाई को होगा जारी

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से साल 2024 का अपडेटेड कैलेंडर जारी किया गया है. कैलेंडर के अनुसार 69वीं मेंस परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 31 जुलाई को की जाएगी.

New Update
BPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

BPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से साल 2024 का अपडेटेड कैलेंडर जारी किया गया है. इस वार्षिक कैलेंडर में 21 परीक्षाओं के बारे में आयोग में जानकारी दी है. कैलेंडर के अनुसार 69वीं मेंस परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 31 जुलाई को की जाएगी. मेंस परीक्षा के रिजल्ट के बाद इंटरव्यू का आयोजन 17 से 28 अगस्त के बीच में किया जाएगा और रिजल्ट 31 अगस्त को जारी किया जाएगा. 69वीं बीपीएससी परीक्षा से 475 पदों पर नियुक्ति होनी है. 

70वीं बीपीएससी पीटी की परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को होगा, जिसका रिजल्ट 5 से 7 नवंबर के बीच में जारी किया जाएगा. इसके मेंस परीक्षा का आयोजन 3 से 7 जनवरी के बीच में कराया जाएगा. मेंस परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 31 जुलाई को होगी. इंटरव्यू 17 से 28 अगस्त के बीच में आयोजित होगा और फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त को जारी किया जाएगा. हालांकि 70वीं बीपीएससी परीक्षा कितने पदों पर आयोजित होगी, इसके बारे में अभी जानकारी साझा नहीं की गई है. 

कैलेंडर के अनुसार सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के 62 और प्राचार्य और उप प्राचार्य के पदों के लिए फाइनल रिजल्ट 22 दिसंबर तक जारी किया जाएगा. इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 16 अगस्त को आयोजित की जाएगी. रिजल्ट 18 सितंबर को आएंगे. परीक्षा का इंटरव्यू 20 दिसंबर को आयोजित होगा.

आयोग ने कैलेंडर में यह बताया है कि 7 परीक्षाओं के रिजल्ट आरक्षण सीमा के कारण अभी जारी नहीं किए जा रहे हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मार्गदर्शन मिलने के बाद रिजल्ट को जारी किया जाएगा. इनमें कृषि विभाग के एसडीओ सहित 1051 पद हेड मास्टर के, 6064 पर प्रधान शिक्षक के, 40 हजार 247 पद स्कूल शिक्षक के, 87 हजार 7774 पद आईआईटी के, उप प्राचार्य के 76 और ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफीसर के 318 पदों की परीक्षाएं ली जा चुकी है.

BPSC 69th mains result BPSC 69th mains exam BPSC exam calendar