राज्य की बहुचर्चित परीक्षा शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है.
बिहार लोक प्रशासनिक सेवा ने अगस्त में 1.70 लाख सीट पर शिक्षकों की भर्ती परीक्षा की परीक्षा ली थी जिसके बाद से ही राज्य में परीक्षा के रिजल्ट को लेकर इंतजार था. बीते दिन बीपीएससी ने परीक्षा की आंसर की जारी की थी. जिसके बाद 17 अक्टूबर को परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
बीपीएससी ने उच्च माध्यमिक शिक्षकों की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. सबसे पहले 11 और 12वीं के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में बाकी शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
बीपीएससी ने अभी हिंदी विषय का परिणाम अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया है. शाम तक बाकी सारे विषयों का रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. बिहार में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों की कुल संख्या 57,616 है जिसके लिए 39 हज़ार उमीदवारों ने फॉर्म भरा था.
उम्मीदवार अपना रिजल्ट BPSC की ऑफिसियल वेबसाइट bpsc bih.nic.in पर जा कर देख सकते हैं.