बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से 7 तारीख से शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज टू का आयोजन किया गया है. आयोग ने दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा के दो दिनों की Answer Key जारी कर दिया है. 7 और 8 तारीख को आयोजित हुई परीक्षा का प्रोविज्नल Answer Key आयोग ने वेबसाइट पर जारी किया है.
खास बात यह रही की परीक्षा खत्म होने के 24 घंटे के अंदर ही आयोग ने यह कमाल करके दिखाया है. बीपीएससी ने अपनी अधिकारीक वेबसाइट पर Answer Key को डाला है. 7 और 8 तारीख की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी बीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं. Answer Key को पीडीएफ के रूप में अपलोड किया है.
7 और 8 तारीख को परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी 10 से 12 दिसंबर तक आंसर की में आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी कोअपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.
7 और 8 दिसंबर को हिंदी, इंग्लिश, साइंस, मैथ्स, सोशल साइंस, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, डांस, फिजिकल एजुकेशन, मैथिली, संगीत और कंप्यूटर की परीक्षा ली गई थी.